फोड़ी गुल्लक और राहत कोष में जमा कराए 20 हजार

देश और दुनिया में कोरोना का आतंक फैला हुआ है और लोग घरों में कैद हो गए है। कामकाम सब चौपट है। मजदूर हो या व्यापारी सब घर पर बैठे हुए है


बागपत। देश और दुनिया में कोरोना का आतंक फैला हुआ है। लोग दहशत से घरों में कैद हो गए हैं। सब काम बंद हैं। मजदूर हो या व्यापारी सब घर पर बैठे हुए हैं। अभी हालत काबू में होते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में दानवीर लोग किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। बेबस और बेसहारा लोगों तक खाने और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी चंदा दे रहे हैं।



शहर की न्यू कॉलोनी की रहने वाली तीन बिटियाओं ने भी कोरोना की इस दहशत में अपने गुल्लक फोड़कर उसमें निकली राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया। राजपाल शर्मा ने बताया कि उनकी पोती जाह्नवी, हर्षिल और पड़ोस में रहने वाली मानसी ने परेशान लोगों के घरों तक राशन पहुंचे, इसके लिए अपनी तरफ से चंदा देने का आग्रह किया था। यह सुनते ही वह दंग रह गए। इन बेटियों ने अपनी गुल्लक से निकली 20 हजार रुपये की धनराशि दान कर दी है। उक्त धनराशि का चेक तैयार कराया। व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा और सुशील, मुन्नालाल के साथ बेटियों ने एसडीएम रामनयन और तहसीलदार प्रसून कश्यप को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।


इसके अलावा पाबला बेगमाबाद गांव स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर समिति की ओर से मुख्यमंत्री राहत के लिए 33551 रुपये का चेक एसडीएम को सौंपा गया। अरुण कौशिक एडवोकेट, बबलू धामा, शैलेश सिंह एडवोकेट, कृष्णपाल धामा आदि मौजूद रहे।